

डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर हल्द्वानी में श्रद्धा और उत्साह के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हल्द्वानी: संविधान निर्माता और महान समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर हल्द्वानी में श्रद्धा और उत्साह के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शहर के प्रेमपुर लोशज्ञानी क्षेत्र में आयोजित भव्य सभा में अनुसूचित समाज के सैकड़ों लोगों ने एकत्र होकर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व विधायक जीतराम टम्टा, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष आर्य, संगीता आर्य, सुमित आर्य सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्ष, सामाजिक सुधार कार्यों और संविधान निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को याद किया तथा उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।
सभा को संबोधित करते हुए यशपाल आर्य ने कहा, "डॉ. अंबेडकर ने न केवल स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई, बल्कि एक ऐसा संविधान रचा जो समता, स्वतंत्रता और न्याय के मूल्यों पर आधारित है। आज जो अधिकार हमें प्राप्त हैं, वह बाबा साहेब की दूरदर्शिता और संघर्ष का प्रतिफल है।"
उन्होंने आगे कहा, "बाबा साहेब का जीवन हमें यह सिखाता है कि सभी धर्मों का सम्मान करते हुए सामाजिक समरसता बनाए रखना ही देश की प्रगति का मार्ग है। ‘मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना’ – इस भावना को अपनाकर हमें प्रेम, भाईचारे और समानता को बढ़ावा देना चाहिए।"
कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित जनों ने बाबा साहेब के विचारों को अपने जीवन में उतारने और समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भी बाबा साहेब के जीवन संदेशों को जीवंत किया गया, जिससे कार्यक्रम में आए लोगों में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ।
No related posts found.