ग्राम पंचायत सदस्य को ग्रामसभा में पदीय दायित्वों का निर्वहन करने के लिए मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

कमहरिया गाँव के ग्राम प्रधान की मृत्यु हो जाने के बाद रिक्त पद भरे जाने तक पंचायत सदस्य को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 February 2025, 6:05 PM IST
google-preferred

महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लॉक के कोट कमहरिया गाँव में ग्राम प्रधान इसरावती देवी का 6 दिसंबर 2024 को आकस्मिक मृत्यु हो गई। जिस वजह से ग्राम सभा का विकास कार्य बाधित हो गया। जिसके बाद स्थानीय ग्राम पंचायत सदस्य को प्रधान पद के पदीय दायित्वों का निर्वहन करने के लिए अधिकृत किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्राम प्रधान के पदीय दायित्वो का निर्वहन करने के लिए संयुक्त प्रांत पंचायत राज अधिनियम 1947 की धारा 12 अ में दिये प्रावधानों के अनुसार व शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिलाधीकारी ने ओमप्रकाश पुत्र हरिहर ग्राम पंचायत सदस्य, कोट कमहरिया को प्रधान के पदीय दायित्वों का निर्वहन करने के लिए अधिकृत किया है। 

ओमप्रकाश अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन प्रधान पद के रिक्त पद भरे जाने तक करेंगे। यह आदेश 22 जनवरी 2025 को जारी किया गया है। इस बारे में सदस्य ओमप्रकाश ने कहा कि वह पूरी जिम्मेदारी से अपने पद का निर्वहन करेंगे और गाँव में विकास कार्यों के लिए अपना पूर्ण सहयोग देंगे।