Govt Jobs: इस राज्य में निकली पुलिस कांस्टेबलों की 3,578 भर्ती, ऐसे करें आवेदन

राजस्थान सरकार पुलिस कांस्टेबल पद पर 3,578 भर्तियां करेगी। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव पर सहमति दी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 July 2023, 7:06 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान सरकार पुलिस कांस्टेबल पद पर 3,578 भर्तियां करेगी। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव पर सहमति दी है।

एक सरकारी बयान के अनुसार राज्य में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा में पुलिस कॉन्स्टेबल के 3 हजार 578 पदों पर भर्ती की जाएगी। बयान के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को सहमति प्रदान की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एक अन्य फैसले के तहत सरकार ने राज्य के 36 विद्यालयों में 45 नवीन विषय शुरू करने तथा इन विषयों के अध्यापन के लिए आवश्यक पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इसके तहत देश के 36 विद्यालयों में से 27 में 1-1 विषय और 9 विद्यालयों में 2-2 विषय शुरू होंगे। इनमें नवीन विषय शुरु करने के लिए प्रति विषय स्कूल व्याख्याता का एक-एक पद सृजित किया जाएगा। इस प्रकार कुल 45 पदों का सृजन होगा।

Published :