जूनियर डॉक्टरों को सरकार का बड़ा तोहफा, किया छात्रवृत्ति बढ़ाने का फैसला, जानें पूरी डिटेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को बताया उनकी सरकार ने राज्य में जूनियर डॉक्टरों की छात्रवृत्ति बढ़ाने का फैसला किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को बताया उनकी सरकार ने राज्य में जूनियर डॉक्टरों की छात्रवृत्ति बढ़ाने का फैसला किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बघेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर निर्णय को साझा किया और लिखा, ''साझा करते हुए संतोष हो रहा कि हमने जूनियर डॉक्टरों की छात्रवृत्ति में वृद्धि करने का निर्णय किया है।''
यह भी पढ़ें |
भूपेश बघेल बोले- हिमाचल में भाजपा के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर
फैसले के अनुसार राज्य में अब जूनियर डॉक्टरों की छात्रवृत्ति पीजी प्रथम वर्ष 53550 रुपये से बढ़कर 67500 रुपये प्रति माह, पीजी द्वितीय वर्ष 56700 रुपये से 71450 रुपये प्रति माह, पीजी तृतीय वर्ष 59200 रुपये से 74600 रुपये प्रति माह और एम.बी.बी.एस. 12600 से बढ़कर 15900 प्रति माह होगी।
जूनियर डॉक्टर राज्य में लंबे समय से छात्रवृत्ति बढ़ाने की मांग कर रहे थे, उन्होंने पिछले तीन वर्षों के दौरान कई बार अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल भी कर चुके हैं ।
यह भी पढ़ें |
छत्तीसगढ़ में खत्म हुआ सस्पेंस.. भूपेश बघेल होंगे नए मुख्यमंत्री