Gold Import: सोने के कुछ आभूषणों के आयात पर सरकार ने लगाया अंकुश, पढ़ें पूरी डिटेल

सरकार ने सोने के कुछ आभूषणों और अन्य सामान के आयात पर ‘अंकुश’ लगाने की घोषणा की। इस कदम से कुछ गैर-जरूरी वस्तुओं के आयात पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 July 2023, 3:22 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: सरकार ने सोने के कुछ आभूषणों और अन्य सामान के आयात पर बुधवार को ‘अंकुश’ लगाने की घोषणा की। इस कदम से कुछ गैर-जरूरी वस्तुओं के आयात पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

अब आयातक को इन स्वर्ण उत्पादों के आयात के लिए सरकार से लाइसेंस की अनुमति लेनी होगी।

हालांकि विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने स्पष्ट किया है कि ये अंकुश भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच लागू मुक्त व्यापार करार (एफटीए) के तहत होने वाले आयात पर लागू नहीं होंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, डीजीएफटी ने एक अधिसूचना में कहा कि इन उत्पादों के आयात की नीति को तत्काल प्रभाव से संशोधित कर 'मुक्त' से 'अंकुश' की श्रेणी में डाल दिया गया है।

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-मई की अवधि में मोती एवं मूल्यवान रत्नों का आयात 25.36 प्रतिशत घटकर चार अरब डॉलर पर आ गया है। इस दौरान सोने का आयात भी 40 प्रतिशत घटकर 4.7 अरब डॉलर रह गया है।

Published :