हिंदी
मध्य प्रदेश के किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने नई नीति बनाई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
मध्य प्रदेश: किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने नई नीति बनाई है। इसके साथ ही राज्य कैबिनेट ने अन्नदाता मिशन को मंजूरी दी है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद यह जानकारी वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी। कैबिनेट के फैसलों को साझा करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में लाड़ली बहना योजना पर भ्रम फैलाया जा रहा है, इस योजना को बंद नहीं किया जाएगा।
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश के किसान खेती के साथ अन्य काम भी कर सकें, इसके लिए नई नीति बनाई गई है।किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने आज अन्नदाता मिशन को भी मंजूरी दे दी है। इस मिशन के जरिए किसानों को समृद्ध बनाया जाएगा।
No related posts found.