सरकार बेहतर न्यायिक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध: कानून मंत्री मेघवाल

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार को कहा कि सरकार देश में न्यायपालिका के सहयोग से बेहतर न्यायिक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 January 2024, 5:35 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार को कहा कि सरकार देश में न्यायपालिका के सहयोग से बेहतर न्यायिक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उच्चतम न्यायालय के हीरक जयंती समारोह पर यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेघवाल ने यह भी कहा कि सरकार न्यायपालिका के डिजिटल बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए जोरशोर से काम कर रही है और कहा कि उच्चतम न्यायालय डिजिटल सुनवाई के लिहाज से वैश्विक नेता बन गया है।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों से साझा की यह बात, जानिए पूरा अपडेट

मंत्री ने कहा कि 40 से अधिक देशों की शीर्ष अदालतें अपना फैसले सुनाते समय भारत के उच्चतम न्यायालय के फैसलों का उल्लेख करती हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत के प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की उपस्थिति में कहा, ‘‘न्यायपालिका के सहयोग और समग्र सरकारी दृष्टिकोण के माध्यम से हम एक बेहतर न्यायिक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

यह भी पढ़ें: युवाओं से पीएम मोदी बोले- आप विकसित भारत के वास्तुकार हैं, जानिए पूरी खबर

उन्होंने कहा कि देश में लगभग तीन करोड़ मामलों की सुनवाई डिजिटल तरीके से की गई, जबकि शीर्ष अदालत ने अकेले लाखों मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की।

मेघवाल ने उम्मीद जताई कि उच्चतम न्यायालय ‘न्याय का मंदिर’ और संविधान का रक्षक बना रहेगा।

Published : 
  • 28 January 2024, 5:35 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement