Gorakhpur: पतंग के मांझे से युवक का गला कटा, गंभीर रूप से घायल

यूपी के गोरखपुर में सोमवार को पतंग के मांजे से एक युवक का गला कट जाने से जान खतरे में है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 December 2024, 9:16 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: पतंग उड़ाना एक मजेदार खेल है, लेकिन कई बार यह खेल जानलेवा भी साबित होता है। ऐसा ही एक हादसा सुकरौली में हुआ है जहां पतंग के मांझे ने एक युवक की जान खतरे में डाल दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोरखपुर जनपद के शाहपुर थाना के पादरी निवासी अभिषेक चौधरी सोमवार को 4 बजे के करीब अपने पिता के साथ गोरखपुर से आ रहे थे। जब वे सुकरौली में ओवर ब्रिज के ऊपर से दोपहिया वाहन से गुजर रहे थे, तभी अचानक आए पतंग के मांझे से उनकी गर्दन कट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। 

स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। युवक की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

प्रशासन को ऐसे मांझे पर प्रतिबंध लगाने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। लोग युवक के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। परिजन निजी हॉस्पिटल में इलाज पर लगे है।

Published : 
  • 30 December 2024, 9:16 PM IST

Advertisement
Advertisement