गोरखपुर: नदी में तैरता मिला महिला का शव, इलाके में हड़कंप

यूपी के गोरखपुर में शनिवार को नदी में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 November 2024, 11:23 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद में शनिवार को गोला बाजार स्थित डिहवा के पास नदी (River) में एक अज्ञात महिला (Women) का शव तैरता दिखाई दिया, जिससे मौके पर भारी भीड़ उमड़ गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव (Dead Body) को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला दक्षिणांचल क्षेत्र के गोला बाजार में डिहवा के पास नदी का है। 

महिला की नहीं हुई पहचान

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह नदी में अज्ञात महिला का शव उतराता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोग छट्ठ पूजा में किसी महिला के डूबे शव होने का अनुमान लगा रहे हैं। पुलिस महिला की पहचान कर रही है। 

पुलिस ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस इर्द-गिर्द गांवों के नागरिकों से महिला की शिनाख्‍त करने में जुटी हुई है। स्थानीय लोग इसे हत्या मान रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की पुष्टि होगी।  

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/