गोरखपुर: भेड़ियों का आतंक, भैंस के बच्चे को बनाया शिकार

गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में भेड़िये के आतंक से रात में घर के अंदर बंधी डेढ़ साल के भैस के बच्चे को शिकार बना लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 September 2024, 6:55 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: (Gorakhpur) जनपद के गोला थाना (Gola Police Stationj) क्षेत्र में भेड़िये (Wolf) के आतंक (Terror) से रात में घर के अंदर बंधी डेढ़ साल के भैंस (Buffalo) के बच्चे को शिकार (Hunt) बना लिया। सूत्रों के मुताबिक भेड़िया भैंस के बच्चे को खाकर कंकाल छोड़ कर दूसरी ओर भाग गया।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भेड़ियों का आतंक गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत जिगनी बुजुर्ग उर्फ बनगांव के अहिरवाती टोला में बीती रात देखने को मिला। यंहा  रामकवल प्रजापति के भैंस के बच्चे को जिसकी उम्र लगभग 13माह थी, भेड़िए ने बहुत ही बेरहमी से आक्रमण कर भैंस का शिकार कर दिया।  

इलाके में दहशत 

इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना पर विभाग की टीम जांच के बाद पदचिह्न देख भेड़िए का पता लगा रहे है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/