Gorakhpur: फूड विभाग का बड़ा एक्शन, केमिकल से बन रहे थे खाद्य पदार्थ
गोरखपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। इस बीच टीम ने सॉस व सेवई फैक्ट्री पर छापा मारा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: खाद्य सुरक्षा विभाग टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कम्प मचा हुआ है। बीते दिनों रविवार को सहजनवां में 6 क्विंटल फंगस दही और 35 लीटर हाइड्रोजन पेरॉक्साइड (हाइड्रा) बरामद कर नष्ट किया गया था। इस कड़ी में आज सोमवार को गोरखपुर कूड़ाघाट क्षेत्र में स्थित सॉस व सेवई बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मारा गया।
केमिकल से बनाई जा रही थी सॉस
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur News: प्रशासनिक लापरवाही से छठ घाट पर डूबी दो किशोरियां, जानें पूरी घटना
गोरखपुर जनपद में त्योहार के मद्देनजर खाद व रसद विभाग की लगातार छापेमारी की जा रही है। गोरखपुर सिटी क्षेत्र कूड़ाघाट में स्थित फैक्ट्री में सॉस व सेवई गंदे तरीके से बनाया जा रहा था। इस फैक्ट्री से 6 क्विंटल मिलावटी सेवई भी बरामद की गई। उक्त कम्पनी में गंदगी और केमिकल के इस्तेमाल से सॉस व सेवई बनाई जा रही थी, जिसे फूड विभाग के अधिकारियों ने बंद कराई।
आगे भी की जाएगी कार्रवाई
यह भी पढ़ें |
CBI ने की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रूपये की रिश्वतखोरी मामले में तीन लोग गिरफ्तार
दीपावली के मद्देनजर फूड विभाग की टीम सहायक फूड आयुक्त डॉ. सुधीर कुमार सिंह की अगुवाई में लगातार छापेमारी कर रही है। इसे लेकर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इसी तरह मिलावट खोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com