गोरखपुर SSP का बड़ा एक्शन, पांच दरोगा को किया लाइन हाजिर, एक को निलंबित

गोरखपुर में लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही पुलिस प्रशासन में कार्यवाही को दौर शुरु हो गया हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 June 2024, 11:54 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही पुलिस प्रशासन में कार्यवाही को दौर शुरु हो गया हैं। अलग अलग मामलो में आरोपों से घिरे पांच दरोगा को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया जबकि एक को निलंबित कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उप निरीक्षक भारत भूषण यादव थाना रामगढ़ताल, उप निरीक्षक विवेक राज सिंह चौकी प्रभारी मछलीगाँव थाना कैम्पियरगंज, उप निरीक्षक अभय नरायण सिंह चौकी प्रभारी मोतीराम अड्डा थाना झंगहा, उप निरीक्षक विशाल राय थाना बेलीपार, उप निरीक्षक संजय सिंह थाना बेलीपार को कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर किया गया है। जिनके विरूद्ध जांच के आदेश दिये गये ।

वहीं उप निरीक्षक विनय कुमार सिंह चौकी प्रभारी चिड़ियाघर थाना रामगढ़ताल को अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनके विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश दिये गये है।

Published : 
  • 8 June 2024, 11:54 AM IST