गोरखपुर: एसएसपी ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के दिए सख्त निर्देश

गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आगामी गणतंत्र दिवस व चुनाव को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई कड़े निर्देश दिए। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 19 January 2019, 6:29 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस जिले की प्रत्येक गतिविधि पर नजर जमाए हुए है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बजारों और प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इस दौरान हर आने-जाने वाले पर निगाह रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर: पुलिसकर्मी के भेष में चश्मा व्यापारी के मुनीम को लूटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना 

यह भी पढे़ं: गोरखपुर: अवैध संबंध के चलते पत्नी ने रची साजिश..देवर के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आगामी गणतंत्र दिवस व चुनाव को ध्यान में रखते हुए अधिकारी व कर्मचारियों को ब्रीफ किया। सुरक्षा व्यवस्था व अपराध नियंत्रण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।