

गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आगामी गणतंत्र दिवस व चुनाव को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई कड़े निर्देश दिए। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..
गोरखपुर: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस जिले की प्रत्येक गतिविधि पर नजर जमाए हुए है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बजारों और प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इस दौरान हर आने-जाने वाले पर निगाह रखी जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आगामी गणतंत्र दिवस व चुनाव को ध्यान में रखते हुए अधिकारी व कर्मचारियों को ब्रीफ किया। सुरक्षा व्यवस्था व अपराध नियंत्रण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।