

गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर डॉ. गौरव ग्रोवर ने थाना गगहा पर पंजीकृत विभिन्न मामलों में फरार चल रहे चार अपराधियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर डॉ. गौरव ग्रोबर ने थाना गगहा पर पंजीकृत विभिन्न मामलों में फरार चल रहे चार अपराधियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन अपराधियों पर धोखाधड़ी, छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है।
फरार अपराधियो की विवरण
सुराती देवी: पत्नी रामकिशोर प्रजापति, निवासी टिकरी, थाना गगहा, जनपद गोरखपुर। मुकदमा संख्या 534/2023, धारा 419,420,467,468,471,120बी भादवि में फरार।
गोविन्द प्रजापति: पुत्र रामकिशोर प्रजापति, निवासी टिकरी, थाना गगहा, जनपद गोरखपुर। मुकदमा संख्या 534/2023, धारा 419,420,467,468,471,120बी भादवि में फरार।
विनोद: पुत्र रामप्रीत मौर्या, निवासी टिकरी, थाना गगहा, जनपद गोरखपुर। मुकदमा संख्या 534/2023, धारा 419,420,467,468,471,120बी भादवि में फरार।
सूरज: पुत्र स्व0 छोटे लाल भारती, निवासी भितरी दूबौली, थाना गगहा, गोरखपुर। मुकदमा संख्या 506/2024, धारा 376,504,506 भादवि व 5/6 पॉक्सो एक्ट में फरार।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को इन अपराधियों के बारे में कोई जानकारी हो तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें।