Gorakhpur News: किसे बनाया गया गोरखपुर जिले का नया जिला अध्यक्ष , BJP ने किस पर जताया भरोसा

गोरखपुर: जनार्दन तिवारी बने BJP के नए जिला अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर ,पढ़िए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 March 2025, 6:45 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक बार फिर से जनार्दन तिवारी को गोरखपुर जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी नेतृत्व ने उन पर दोबारा विश्वास जताया है, जिससे कार्यकर्ताओं और समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।

जनार्दन तिवारी ने जताया आभार

पदभार मिलने पर जनार्दन तिवारी ने पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “पार्टी ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, मैं उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा। गोरखपुर जिले में पार्टी संगठन को और मजबूत करना और जनता की सेवा करना मेरी प्राथमिकता होगी।”

BJP संगठन को मिलेगा नया जोश

गोरखपुर जिले में भाजपा के संगठन को और अधिक मजबूत करने की जिम्मेदारी अब जनार्दन तिवारी के कंधों पर होगी। पार्टी की नीतियों को धरातल पर उतारना, कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखना और आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूती देना उनकी प्राथमिकता होगी।

नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

 डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार, जनार्दन तिवारी की नियुक्ति के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और गोरखपुर के प्रमुख नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। निवर्तमान जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सच्चिदानंद राय, MLC धर्मेंद्र सिंह और रत्नेश पांडे सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।

गोरखपुर जिले में भाजपा संगठन को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। जनार्दन तिवारी के नेतृत्व में पार्टी को और अधिक मजबूती मिलने की संभावना है।