Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, अवैध रिवॉल्वर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर पुलिस ने अवैध रिवॉल्वर के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 March 2025, 7:28 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। बता दें कि,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर की ओर से अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रखा है। जिसके तहत ही पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बांसगांव के नेतृत्व में  नन्दलाल यादव मय पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त विपिन मिश्रा उर्फ छोटू को 01 अदद अवैध रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार किया गया।

आगे की कार्रवाई जारी

उक्त गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर  136/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। साथ ही अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज  संवादाता को मिली जानकारी के मुताबित पुलिस मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस टीम द्वारा बरईपार से परसिया मार्ग पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त को अवैध रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम  विपिन मिश्रा उर्फ छोटू पुत्र नरपत मिश्रा बताया जा रहा है। जोकि निवासी बरईपार थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर का रहने वाला है। 

 01 अदद अवैध रिवॉल्वर बरामद

गिरफ्तारी की टीम में  नन्दलाल यादव थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर, रावेन्द्र पाल थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर का0 संजीव कुमार वर्मा थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर ,का0 सोनू यादव प्रथम थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर शामिल थे।