यूपी में अजब-गजब: गोरखपुर में बेटे के उम्र वाले नाबालिग किशोर संग फरार हुई तीन बच्चों की मां

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तीन बच्चों की मां अपने बेटे के उम्र के नाबालिग लड़के को साथ में लेकर फरार हो गई। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 March 2021, 6:08 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: शहर के कैंपियरगंज क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। एक विवाहित महिला और तीन बच्चों की मां अपने बेटे के उम्र के नाबालिग किशोर संग फरार हो गई है। महिला जिसे किशोर को लेकर फरार हुई, वह महज 15 साल का नाबालिग लड़का है और कक्षा सात में पढ़ता है। किशोर के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। किशोर समेत महिला की तलाश जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कैंपियरगंज क्षेत्र में एक गांव में रहने वाले लापता किशोर की मां श्याम कुमारी देवी ने कैंपियरगंज पुलिस को एक तहरीर दी है। इस तहरीर में तीन बच्चों की मां और विवाहिता महिला पर उसके बेटे को लेकर फरार होने का आरोप है। पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर फरारा महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

तहरीर में किशोर की मां का कहना है कि वह महिला भी उसके गांव की ही रहने वाली है। महिला बीते 10 मार्च को वह उसके बेटे को लेकर गांव से फरार हो गई। तीन दिन बीत जाने के बाद भी जब उसके बेटे और महिला का पता नहीं चला तो शनिवार को किशोर की मां थाने पहुंची। पुलिस ने किशोर की मां की तहरीर पर महिला के विरुद्ध धारा 363 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। महिला की तलाश जारी है।

No related posts found.