Agnipath Protest: गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर फंसे कई रेल यात्री, अग्निपथ के खिलाफ भारत बंद के चलते ट्रेनें कैंसिल, पैसेंजर परेशान

डीएन ब्यूरो

देश भर के कई हिस्सों में अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन का दौरा जारी है। आज अग्निपथ योजना के विरोध में कुछ संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। प्रदर्शन के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से कई यात्री भारी परेशानी में फंस गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ट्रेनें कैंसिल होने से यात्री परेशान
ट्रेनें कैंसिल होने से यात्री परेशान


गोरखपुर:  केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देश में प्रदर्शन दौर जारी है। कुछ संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। भारत बंद के चलते पूरी कई व्यवस्थाएं चरमरा गई है। दिल्ली-एनसीआर की सीमाओं और सड़कों पर भीषण जाम लग गया है। ट्रेनों का संचालन भी बुरी तरह प्रभावित हो गया है। कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है, जबकि कई का परिचालन प्रभावित हो गया है। 

भारत बंद के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री फंस गये हैं। यात्री स्टेशन पर 4-5 घंटों से फंसे हुए हैं। कई यात्रियों ने शिकायत की है कि उनको ट्रेन संबंधी पूरी जानकारी नहीं दी जा रही है, जिस कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ यात्री यहां बीती रात से फंसे हुए हैं। 

आरपीएफ के आईजी तारिक अहमद ने कहा कि ट्रेनों के संचालन को लेकर समय पर घोषणा की जा रही है। स्टेशन पर मौजूद यात्री रेलवे के हेल्प डेस्क से ट्रेन संबंधी सभी तरह की सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं। 
हिंसक प्रदर्शन के चलते कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने आज सोमवार को 22 ट्रेनें कैंसिल कर दी है जबकि 371 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। इसी तरह कई ट्रेनें आंशिक रूप से भी प्रभावित हो रही हैं।

 ट्रेनें कैंसिल होने से रेल यात्रियों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। यात्रियों को अपनी यात्रा शुरू करने से पूर्व रेलवे से पूरी जानकारी लेने की भी सलाह दी जाती है।










संबंधित समाचार