Gorakhpur: फेक आईडी से सोशल मीडिया पर फैलाई अश्लीलता, अब हुआ ऐसा हाल

डीएन संवाददाता

गोरखपुर में एक शख्स फर्जी आईडी से सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने का काम कर रहा था। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिए कि अब क्या हुआ

पुलिस कस्टडी में अभियुक्त
पुलिस कस्टडी में अभियुक्त


गोरखपुर: जिले में सोशल मीडिया के दुरुपयोग का एक मामला सामने आया है, जिसमें फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक सामग्री वायरल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। चिलुआताल पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपी को हिरासत में लिया।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान विनय शर्मा के रूप में हुई है, जो चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के चितौड़ी गांव का निवासी है। उसके खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: हत्या के मामले में दोषी विनय कुमार वर्मा को आजीवन कारावास की सुनाई गई सजा

विनय शर्मा ने फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर अश्लील फोटो और वीडियो प्रसारित किए। इस मामले में चिलुआताल थाने में मुकदमा संख्या 174/2025 दर्ज किया गया, जिसमें बीएनएस की धारा 352, 351(3), 77 और आईटी एक्ट की धारा 66E, 67 के तहत कार्रवाई की गई।

आरोपी को किया गया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: गोलाबाजार में धूमधाम से मनाया गया सरयू महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाई रौनक

जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में चिलुआताल थाने की टीम शामिल थी, जिसमें उप निरीक्षक आकाश जायसवाल और कांस्टेबल विश्वजीत सिंह थे। यह घटना सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल का एक उदाहरण है, जिसके जरिए समाज में अशांति फैलाने की कोशिश की गई।

फिलहाल, मामले में कानूनी प्रक्रिया जारी है और जांच के आधार पर अन्य पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। यह घटना डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बढ़ते अपराधों की ओर ध्यान आकर्षित करती है।










संबंधित समाचार