Gorakhpur: बुजुर्ग महिला के घर में भीषण चोरी, लाखों के जेवर गायब, पुलिस जांच में जुटी

गोरखपुर के चऊतवा गांव में बीती रात भीषण चोरी हो गई, जहां चोरों ने एक बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर लाखों के जेवर चोरी कर लिए। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Updated : 19 December 2024, 5:21 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: खजनी थाना क्षेत्र के चौतरवा गांव में बीती रात चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। यहां अज्ञात चोरों ने एक बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस, एसपी साउथ और एसओजी की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

पूरी घटना 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, दुर्गावती देवी पत्नी स्व. जगमोहन निषाद के घर में बुधवार देर रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर में रखी प्लास्टिक की डोलची में रखी चाभी का इस्तेमाल कर मुख्य दरवाजे का ताला खोल दिया और अंदर घुस गए। चोरों ने अलमारी और अन्य सामान खंगालते हुए घर में रखे जेवर उड़ा लिए।

घटना के समय घर में अकेली दुर्गावती देवी मौजूद थीं। घटना की जानकारी मिलने पर दुर्गावती देवी की बहू खुशबू भी मायके से पहुंची, लेकिन उसके भी जेवर गायब थे। बताया जा रहा है कि चोरी गए जेवरों की कीमत चार से पांच लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना पर खजनी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इसके बाद एसपी साउथ जितेंद्र कुमार, एसओजी टीम और डॉग स्क्वॉड ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के इलाकों में चोरों की तलाश की जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

पुलिस का बयान

इस मामले में एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने कहा कि चोरी की घटना हुई है। पुलिस जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करेगी।

Published : 
  • 19 December 2024, 5:21 PM IST