Gorakhpur: लिव-इन पार्टनर पर युवती ने लगाए दुष्कर्म के आरोप, आरोपी फरार
महाराष्ट्र की एक युवती ने अपने लिव-इन पार्टनर पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: महाराष्ट्र की एक युवती ने अपने लिव-इन पार्टनर पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी युवक गोरखपुर जिले के खजनी क्षेत्र के ढढौना गांव का रहने वाला है। युवती की शिकायत पर महाराष्ट्र पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गोरखपुर पहुंची, लेकिन वह घर से फरार मिला।
लिव-इन रिलेशनशिप के बाद अनबन
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, महाराष्ट्र की रहने वाली युवती का गोरखपुर के हर्ष सिंह से प्रेम संबंध था। दोनों ने कुछ समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रहना शुरू किया, लेकिन बाद में उनके संबंधों में खटास आ गई। युवती का आरोप है कि हर्ष सिंह ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में उसे धोखा दिया।
शादी तय होने की खबर पर कार्रवाई
यह भी पढ़ें |
UP News: गोरखपुर हत्याकांड में दोषी को आजीवन कारावास, जानिए पूरा मामला
युवती को जब पता चला कि हर्ष सिंह की शादी तय हो चुकी है, तो उसने गोरखपुर आकर एसएसपी से संपर्क किया। एसएसपी की मदद से खजनी पुलिस ने युवती को आरोपी के गांव ढढौना पहुंचाया। वहां उसने आरोप लगाया कि हर्ष सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म किया है।
पुलिस को खाली मिला आरोपी का घर
युवती की शिकायत पर महाराष्ट्र पुलिस ने हर्ष सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उसकी गिरफ्तारी के लिए खजनी पहुंची। हालांकि, जब पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारा, तो उसका घर खाली मिला। आरोपी पहले ही फरार हो चुका था, जिससे पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।
आरोपी की तलाश जारी
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur में चलाया गया 'एक दिन एक चौराहा' अभियान, जानें इसका उद्देश्य
फिलहाल, महाराष्ट्र और गोरखपुर पुलिस संयुक्त रूप से आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर मामले की जांच पूरी की जाएगी।
विश्वासघात और कानूनी लड़ाई का मामला
यह मामला लिव-इन रिलेशनशिप में विश्वासघात और धोखे का एक और उदाहरण है। युवती को अब न्याय की उम्मीद है, जबकि पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।