Gorakhpur: सोनौली हाईवे पर बिना Registration के चल रहा था होटल, SDM कैंपियरगंज ने किया सील

उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एसडीएम कैंपियरगंज रोहित मौर्य ने छापा मारकर हड़कंप मचा दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 July 2024, 10:07 AM IST
google-preferred

कैंपियरगंज: जिले में एसडीएम कैंपियरगंज रोहित मौर्य ने छापा मारकर हड़कंप मचा दिया। उन्‍होंने सोनौली हाईवे के किनारे बने कई होटल और रेस्‍टोरेंट पर छापा मारा। इस दौरान फायर विभाग की एनओसी व सराय एक्ट में पंजीकरण न होने के कारण होटल को सील कर दिया गया। 

सोनौली हाईवे पर रामचौरा में स्थित मोतीमहल होटल को एसडीएम कैंपियरगंज ने शुक्रवार को सील कर दिया। फायर विभाग की एनओसी व सराय एक्ट में पंजीकरण न होने पर यह कार्रवाई हुई है। ब्लू स्टार होटल में हुई जांच के संबंध में अभी रिपोर्ट नहीं आयी है। इस कार्रवाई के बाद से हाईवे पर होटल चलाने वालों में हड़कंप मच गया है।

एसडीएम कैंपियरगंज रोहित मौर्य ने गुरुवार की शाम चार बजे फायर,फूड,राजस्व, विद्युत सुरक्षा निदेशायल की टीम के साथ होटल मोतीमहल में छापा डाला था। जांच में पता चला कि रामचौरा गांव की प्रधान बिंदु यादव के पति दिलीप यादव इस होटल का संचालन करते हैं। यह हाेटल सराय एक्ट में पंजीकृत नहीं है। विद्युत सुरक्षा निदेशालय, फायर विभाग से भी एनओसी नहीं लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार होटल के कमरों की तलाशी लेने पर उसमें 10 लोग मिले जिसमें दो का विवरण रजिस्टर में था। किचन से जांच के लिए सैंपल लेने के बाद टीम हाईवे पर स्थित अन्नू चौरसिया के होटल ब्लू स्टार पहुंचे। जांच करने पर पता चला कि यह होटल भी सराय एक्ट में पंजीकृत नहीं है।

संचालक के पास फायर व विद्युत सुरक्षा निदेशालय का एनओसी भी नहीं है। फूड विभाग की टीम ने यहां भी खाद्य पदार्थ का सैंपल लिया। सीओ कैंपियरगंज गौरव त्रिपाठी ने बताया कि फायर विभाग की रिपोर्ट पर सराय एक्ट में पंजीकरण न होने पर एसडीएम ने मोतीमहल होटल को सील कराया है। दूसरे होटल के संबंध में जांच रिपोर्ट अभी नहीं आयी है।

Published : 
  • 27 July 2024, 10:07 AM IST

Advertisement
Advertisement