गोरखपुर: खजनी में हाई-वोल्टेज ड्रामा, फेसबुक पर हुआ प्यार फिर ऐसे हुआ विवाद
गोरखपुर जनपद के खजनी कस्बे में एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां फेसबुक पर शुरू हुआ प्यार, थाने में जाकर खत्म हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जनपद के खजनी कस्बे में एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां फेसबुक पर शुरू हुआ प्यार, थाने में जाकर खत्म हुआ। बिहार से आई एक युवती ने यहां के एक युवक से शादी करने की जिद पर अड़ गई, लेकिन जातिगत कारणों से युवक के परिवार वाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे जिसको लेकर प्रेमिका जम कर बवाल काटा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पंकज यादव नामक युवक और एक बिहार की रहने वाली युवती की मुलाकात फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार पनप गया। प्यार परवान चढ़ा तो युवती खजनी पहुंच गई। लेकिन युवक के परिवार वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था क्योंकि युवती अनुसूचित जाति से थी। जब परिवार वालों ने शादी से इनकार कर दिया तो युवती ने चाकू निकालकर आत्महत्या करने की धमकी दी और खजनी थाने पहुंच गई।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: खजनी को मिली सुरक्षा की नई मजबूती, भगवानपुर फोरलेंन के किनारे बनेगी नई पुलिस चौकी
खजनी थानाध्यक्ष सदानन्द ने बताया फेसबुक के माध्यम से दोनों प्यार हो गया है, इसको लेकर आपस मे कहा सुनी किए है,दोनों बालिग है, आपस मे झमझ कर शांतिपूर्ण तरीके समझौता करे या दोनों की शादी कर दे।
पुलिस ने दोनों को बालिग पाया और उन्हें आपस में बातचीत करके मामला सुलझाने की सलाह दी। देखना होगा कि यह प्रेम कहानी किस मोड़ पर पहुंचती है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए 'एक दिन एक चौराहा' अभियान शुरू