गोरखपुर: सरकारी धन का बंदरबांट, खुद के फर्म पर भुगतान ले रहे प्रधान

विकास खण्ड खजनी के कुछ ग्राम पंचायतो मे ग्राम प्रधान अपने ही परिजनों के नाम फर्म बनाकर फर्जी तौर पर बिना काम कराये ही भुगतान कराकर शासन के धन का बन्दरबांट किया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 September 2024, 6:28 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: (Gorakhpur) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  मुख्य मंत्री के गृह जनपद में  विकास कार्यो में आए धन को तेजी से बंदरबांट होने का मामला सामने आया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विकास खण्ड खजनी (Development Block Khajni) के कुछ ग्राम पंचायतो मे ग्रामप्रधान अपने ही परिजनों के नाम फर्म बनाकर फर्जी तौर पर बिना काम कराये ही भुगतान कराकर शासन के धन का बन्दरबांट किया जा रहा है। जिसमे सरकारी कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध है।

खजनी क्षेत्र के कुछ प्रधानों ने अपने परिजनो के नाम फर्म खोलकर बिना काम कराये ही तथा एक ही काम को कई बार दिखाकर उसका भुगतान लेकर सरकारी रकम के बन्दर बांट कर रहे है । जिसकी उच्चस्तरीय जांच की जाय तो चौकाने वाले नजारे सामने आएंगे। कई फर्म ऐसे भी है जिसको ग्राम प्रधान अपना बिल बाउचर लगाकर सरकारी धन का गबन करते चले आ रहे है और जिम्मेदार भी मूकदर्शक बने हुए है।

ग्रामपंचायत रावतडाड़ी व कुइकोल प्रधान की जिनकी खुद का फर्म बना कर लोग सरकारी धन के करोड़ो का कारोबार किया गया है, स्थानीय फर्म की एक दूसरे मे गोलमाल करके फर्म की रसीद लगा कर सरकारी धन को हजम कर जा रहे है। जिससे शासन से ग्रामपंचायत के विकास के लिए आये धन का उक्त ग्राम प्रधान अपने निजी विकास के लिए प्रयोग कर रहे है जिम्मेदार भी इस पर ध्यान क्यो नही दे रहे है, यह क्षेत्र मे चर्चा का बिषय बना हुआ है। इस तरह के कई मामले जाँच मे पकड़े जा सकते है यह तो महज बानगी मात्र है। अगर सभी ब्लाकों में देखा जाय बड़े खुलासे हो सकते है ।

क्या कहते अधिकारी

उक्त मामले को लेकर मीडिया ने पंचायत राज अधिकारी गोरखपुर नीलेश कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने कहा यह मेरे संज्ञान में नही है जांच करवाता हुआ दोषी होने पर कार्यवाही करूँगा।