Gorakhpur Murder Case: आश्वासन के बाद परिजनों ने किया मृतक का दाह संस्कार

यूपी के गोरखपुर में युवक की निर्मम हत्या से हड़कंप मचा था। नाराज परिजनों ने दाह संस्कार से किया इंकार कर दिया था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Updated : 10 March 2025, 11:10 AM IST
google-preferred

गोलाबाजार (गोरखपुर): खिरकिटा दीगर गांव में शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान खिरकिटा दूबे गांव निवासी सत्यम के रूप में हुई। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने पर परिजनों ने विभिन्न मांगों को लेकर दाह संस्कार करने से इनकार कर दिया। ग्रामीणों और परिजनों में पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश था।

घटनास्थल पर मौजूद एसपी साउथ जितेंद्र कुमार तोमर ने परिजनों को उनकी मांगों पर उच्चाधिकारियों से बात कर पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन दाह संस्कार के लिए राजी हुए और गोला मुक्ति धाम में देर शाम अंतिम संस्कार किया गया।

मृतक सत्यम के भाई पवन की तहरीर पर पुलिस ने जोगिंदर शर्मा, अमरदीप शर्मा, प्रदीप शर्मा, अजय कुमार शर्मा, माखन शर्मा, अमन और आकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिए हैं।

पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और मृतक के एक दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।  उम्मीद है जल्द ही अपराधी कटघरे  के पीछे होंगे ।

Published : 
  • 10 March 2025, 11:10 AM IST