DDU Gorakhpur Exam 2022: डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों की परीक्षाएं 31 मार्च से, यहां देखें पूरा परीक्षा कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों के छात्रों के लिये वार्षिक परीक्षा 2022 का कार्यक्रम जारी हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिये पूरा परीक्षा कार्यक्रम और जरूरी दिशा-निर्देश

डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय का परीक्षा कार्यक्रम जारी (फाइल फोटो)
डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय का परीक्षा कार्यक्रम जारी (फाइल फोटो)


गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों के वार्षिक परीक्षा सत्र 2021-22 (वर्ष 2022) का कार्यक्रम जारी हो गया है। विश्वविद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के लिये परीक्षाएं 31 मार्च 2022 से शुरू होंगी। इसके लिये कक्षाओं के साथ परीक्षा केन्द्रों की सूची समेत सभी तरह के दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गईं हैं।

गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर द्वितीय/तृतीय और कृषि अंतिम वर्ष के छात्र एवं स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के संस्थागत/व्यक्तिगत/ भूतपूर्व/एकल विषय के छात्रों का तथा स्नातक एवं परास्नातक प्रथम वर्ष के व्यक्तिगत/ भूतपूर्व के छात्रों की परीक्षाएं 31 मार्च से होंगी। 

यह भी पढ़ें | डाइनामाइट न्यूज़ के खबर की वजह से गोरखपुर मेडिकल कालेज का मामला बना राष्ट्रीय मुद्दा

परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://ddugu.ac.in पर अपलोड कर दी गई है। इसलिये छात्रों को संपूर्ण परीक्षा कार्यक्रम और दिशा-निर्देश जानने के लिये विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है। 

विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना 

विश्वविद्यालय का कहना है कि नकलविहीन परीक्षा के लिए सभी परीक्षाओं की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी। सभी महाविद्यालय अपने अपने केंद्र के सीसीटीवी कैमरा को विश्वविद्यालय के आईसीटी सेल में स्थापित कंट्रोल रूम से लिंक कराएंगे।

यह भी पढ़ें | रिहाई की अटकलों के बीच बीमार पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी पहुंचे मेडिकल कालेज

स्नातक तृतीय/अंतिम वर्ष के अंकसुधार/बैकपेपर की एवं स्नातक प्रथम, परास्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के अंकसुधार की परीक्षाएं भी 31 मार्च 2022 से निर्धारित वार्षिक परीक्षा के साथ ही सम्पन्न होंगी। 










संबंधित समाचार