गोरखपुर: SBI के ग्राहक केंद्र में गन प्वाइंट पर लैपटाप समेत ढाई लाख की लूट

डीएन संवाददाता

गोला थाना क्षेत्र के रामनगर चौराहे पर भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक केंद्र में एक बडी लूट का मामला सामने आया। बदमाशों द्वारा भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक केंद्र में पिस्टल दिखाकर ढाई लाख रुपये नकद, मोबाइल व लैपटाप लूट लिया गया।

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस
घटना स्थल पर मौजूद पुलिस


गोरखपुर: गोला थाना क्षेत्र के रामनगर चौराहे पर भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक केंद्र में एक बडी लूट का मामला सामने आया। बदमाशों ने ग्राहक केंद्र में पिस्टल दिखाकर ढाई लाख रुपये की नकदी, मोबाइल और लैपटाप लूट लिये। यह घटना उस समय हुई, जब वहां आस-पास कई लोग भी मौजूद थे।

लूट की इस बड़ी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फिलहाल अपराधियों की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। इस वारदात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है।

भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन पांडेयपार गांव के निवासी विरेंद्र यादव करते है। उनका कहना है कि करीब 11.45 बजे अपराधियों द्वारा बैंक में पिस्टल दिखाकर इस लूट को अंजाम दिया गया। 










संबंधित समाचार