बहराइच: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसपी के सख्त रुख से माफियाओं के तेवर ढ़ीले
इण्डो-नेपाल सीमा से सटा उत्तर प्रदेश का बहराइच जिला ड्रग तस्करों और अपराधियों का बड़ा हब माना जाता है, सीमा से लगे होने के कारण माफियाओं के लिये यह काफी सुरक्षित भी है, लेकिन अब एक तेज तर्रार पुलिस अधिकारी के कारण धीरे-धीरे जिले की तस्वीर बदल रही है और माफियाओं मे भारी खौफ है।