CM Yogi in Gorakhpur: सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में सुनी जनसमस्याएं, गोड़धोइया नाले का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिये ये खास निर्देश

गोरखपुर दौर पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर स्थित हिंदू सेवा आश्रम में जनता की समस्याओं को सुना और बाद गोड़धोइया नाले के निरीक्षण के उपरान्त अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 April 2022, 12:57 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर स्थित हिंदू सेवा आश्रम में जनता की समस्याओं को सुना। सीएम ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को फरियादियों की समस्याओं के अविलंब निराकरण के लिये निर्देशित किया। इसके बाद सीएम योगी ने गोड़धोइया नाले का निरीक्षण किया और अधिकारियों को नाले की तल्लीझार सफाई, दोनों तरफ पक्की सड़क निर्माण और पौधरोपण का काम करवाने के दिशा-निर्देश दिए। 

गोरखनाथ मंदिर स्थित हिंदू सेवा आश्रम में जनता की समस्याएं सुनते सीएम योगी

सीएम योगी ने 900 करोड़ रुपये के खर्च से गोमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर बन रहे गोड़धोइया नाला को अत्याधुनिक तरीके से विकसित करने को कहा। उन्होंने नाले के कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करने पर विशेष जोर देते हुए चेतावनी दी कि अगर भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो कार्रवाई भी कड़ी होगी। उन्होंने अफसरों से कहा कि जलनिकासी में कोई व्यवधान भी न आए और इसके साथ ही सड़क पर हरियाली भी नजर आए। 

उन्होंने जिलाधिकारी को गुणवत्ता की जांच कराने का निर्देश देते हुए कहा कि सीमेंट, बालू व मौरंग की मात्रा व गुणवत्ता की भी जांच करें।

सीएम योगी रविवार को निर्माणाधीन सैनिक स्कूल भी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने मार्च 2023 तक निर्माण पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि अगले सत्र से यहां पढ़ाई शुरू हो जानी चाहिए। गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों संग बैठक कर मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा की।

एकेडमिक ब्लाक का निर्माण शुरू होने की जानकारी मिलने पर सीएम योगी ने छात्रावास और स्टाफ आवास का निर्माण कार्य भी शुरू कराने के निर्देश दिए, जिससे कि अगले शैक्षणिक सत्र से छात्रों का नामांकन कर यहां पढ़ाई शुरू कराई जा सके।

सीमेंट कहां से आ रहा है। कौन दे रहा है। इस पर भी नजर रखने की जरूरत है। निर्माण कार्य को लेकर यह सही समय है। इस समय जितना तेजी से कार्य होगा, उतना ही समय से पूरा होगा।

No related posts found.