Gorakhpur: कुवैत अग्निकांड हादसे के शिकार यूपी के दो लोगों के शव पहुंच गोरखपुर, परिवार में पसरा सन्नाटा
कुवैत अग्निकांड हादसे के शिकार यूपी के दो लोगों के शव शनिवार को गोरखपुर जनपद पहुंच गये हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: कुवैत अग्निकांड हादसे के शिकार जनपद के दो युवकों जयराम गुप्ता एवं अंगद गुप्ता का शव शनिवार को गोरखपुर एयरपोर्ट पर सुबह पहुंच गया। युवकों का शव मिलने से इलाके में सन्नाटा फैल गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान एयरपोर्ट पर कैंपियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनीत कुमार सिंह ने पार्थिव शव को उनके परिजनों को सुपुर्द किया।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: गुमशुदा बच्चे का तालाब में शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम
विधायक फतेह बहादुर सिंह ने परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार इस विपदा की घड़ी में उनके साथ है।
गौतम गुप्ता जिला आपदा विशेषज्ञ भी एयरपोर्ट पर उपस्थित रहे । प्रभारी अधिकारी आपदा ने नायब तहसीलदार हंसराज एवं हिमांशु को निर्देशित किया कि पार्थिव शव को उनके निवास स्थान तक पहुंचाएं और परिवार को आवश्यक सहयोग प्रदान करें।
कुवैत अग्निकांड में शिकार गोरखपुर पहुंचे दो मृतकों के परिजनों ने प्रधानमंत्री , विदेश मंत्रालय , विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह और जिला प्रशासन गोरखपुर के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें |
Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में फंदे से लटकता मिला युवा ग्राम प्रधान का शव, क्षेत्र में हड़कंप