गोरखपुर: अवैध खनन माफियाओं पर पुलिस का बड़ा एक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 May 2024, 3:33 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने खजनी थाना क्षेत्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मौके से अवैध खनन कर रहे जेसीबी सहित डंपर ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उपजिलाधिकारी खजनी शिवम सिंह के नेतृत्व में क्षेत्राधिकार खजनी ओंकार दत्त तिवारी, थाना प्रभारी गौरव राव कनौजिया, नायब तहसीलदार हरीश यादव ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि रात में सूचना मिली कि ईंट भट्टे पर अवैध रूप से मिट्टी गिराई जा रही थी।  पुलिस ने मौके पर जाकर अवैध खनन में लगे चार डंपर, एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्राली जब्त किया है। 

पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

Published : 
  • 5 May 2024, 3:33 PM IST

Advertisement
Advertisement