महराजगंज की सड़कों पर गोरखपुर RTO का चेकिंग आभियान, दर्जन भर से ज्यादा वाहनों पर कार्यवाही, कई गाड़ियों ने बदला रास्ता

डीएन ब्यूरो

गुरुवार को गोरखपुर RTO ने महराजगंज की सड़कों पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए कितनो पर हुई कार्यवाही

वाहनों की जांच करती RTO गोरखपुर अनिता सिंह
वाहनों की जांच करती RTO गोरखपुर अनिता सिंह


गोरखपुर/महराजगंज: गोरखपुर की संभागीय परिवहन अधिकारी (RTO) अनिता सिंह द्वारा गुरूवार को महराजगंज जनपद के फरेंदा-सोनौली हाइवे पर वाहनों का जांच  आभियान चलाया। RTO के इस चेकिंग आभियान दौरान दर्जन भर से ज्यादा वाहनों पर सख्त कार्यवाही हुई।  

यह भी पढ़ें | महराजगंजः डीएम ने किया एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण, लापरवाही देख लगाई फटकार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस दौरान 20 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए चालकों को जरूरी कागजात तैयार करवाने की सख्त नसीहत दी गई।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: घने कोहरे की वजह से बस और टेंपों में जबरदस्त भीड़ंत, एक की मौत

इतना ही नहीं जांच के दौरान कई वाहन चालकों ने अपना रास्ता ही बदल दिया,  ताकि वह कार्यवाही से बच सके।










संबंधित समाचार