गोरखपुर: जमीन बेचने के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी, आरोपी पहुंचे जेल, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 April 2024, 4:58 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के चौरीचौरा में जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

पीड़ित का आरोप है कि आरेपी ने अपनी जमीन बेचने के लिए उससे पैसे लिए परंतु जमीन की रजिस्ट्री कराने को कहने पर वह जमीन बेचने से मना करने लगा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पूरा मामला गोरखपुर जनपद में चौरीचौरा के रामपुर बुजुर्ग गांव का है। जहां जयप्रकाश नाम के व्यक्ति ने रामगढ़ताल क्षेत्र के न्यू शिवपुरी कॉलोनी दाउदपुर निवासी के निवासी पीड़ित अतुल यादव से अपनी जमीन बेचने के नाम पर पैसे हड़प लिए। 

पीड़ित ने बताया कि रामपुर बुजुर्ग में आरेपी जयप्रकाश अपने खेत के कुल रकबे में से आधा हिस्सा बेचना चाहते हैं। जिसकी कीमत 30 लाख रुपए बताया गई थी।

अतुल ने बताया कि उसके पास इतने पैसे नहीं है तो जयप्रकाश ने कहा कि आधा पैसा देकर मुआवज़ा व्यय करवा लें। जब जमीन की रजिस्ट्री कराएगें तो आधा पैसा दे दीजिएगा।

यह भी पढ़े: बलिया पुलिस ने किया कुख्यात चोरों के गैंग का पर्दाफाश; ट्रेक्टर, तमंचे कारतूस समेत कई चीजें बरामद

इसके बाद आरोपी ने पीड़ित से अलग-अलग चेक के माध्यम से 15 लाख रुपए हड़प लिए। जब पाड़ित रजिस्ट्री करने के लिए उसके घर गया तो आरेपी अपनी ज़मान बेचने से मना करने लगा। 

जब पीड़ित को दस्तावेज दिखाया गया तो उसमें कोई मुआयदा व्यय नहीं किया गया था। पीड़ित को पता चला कि फर्जी आधार कार्ड लगाकर उसके साथ धोखाधड़ी की गई है।

मंगलवार पुलिस ने जमीन पर धोखाधड़ी करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने दोनों को जेल की सजा सुनाई। 

Published :