गोरखपुर में बड़ा हादसा: इंडियन ऑयल प्लांट में सिलेंडर रिफिलिंग का कार्य बंद, पूर्वांचल में रसोई गैस की आपूर्ति हो सकती बाधित

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर में गीडा के इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर 15 में इंडियन ऑयल के बाटलिंग प्लांट में सोमवार रात को हुए हादसे के बाद प्लांट में सिलेंडर रिफिलिंग बंद हो गयी है। इस कारण अब पूर्वांचल के लगभग 17 जिलों में रसोई गैस आपूर्ति ठप्प हो सकती है। पढिये पूरी रिपोर्ट

गीडा के इंडियन ऑयल के बाटलिंग प्लांट गैस रिफिलिंग ठप्प (फाइल फोटो)
गीडा के इंडियन ऑयल के बाटलिंग प्लांट गैस रिफिलिंग ठप्प (फाइल फोटो)


गोरखपुर: गीडा के इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर 15 में इंडियन ऑयल के बाटलिंग प्लांट में सोमवार रात को एक हादसा हो गया, जिसमें सिक्योरिटी सुपरवाइजर की मौत हो गई। हादसे के बाद प्लांट में सिलेंडर रिफिलिंग का कार्य बंद हो गया। सिलेंडर रिफिलिंग न होने के कारण पूर्वांचल क्षेत्र प्रभावित हो सकता है और लगभग 17 जिलों में रसोई गैस की आपूर्ति ठप्प पड़ सकती है। हालांकि प्रशासन सिलेंडर रिफिलिंग समेत प्लांट के सभी तरह के कार्यों को शीघ्र शुरू कराने में जुटा हुआ है लेकिन कर्मचारियों के रोष के कारण इसमें बाधन बन रहा है।

बता दें कि गीडा के इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार की रात इंडियन ऑयल के बाटलिंग प्लांट में गार्ड रूम का गेट टूटकर सिक्योरिटी सुपरवाइजर पर गिर गया। इस हादसे में सिक्योरिटी सुपरवाइजर दीनानाथ यादव पुत्र दूबर यादव बुरी तरह घायल हो गये थे।  सैनिक हास्पिटल गोरखपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। दीनानाथ बड़हलगंज थाना के नेतवार पट्टी के रहने वाले थे और सेना से सेवानिवृत्ति के बाद वे यहां कार्यरत थे।

सुपरवाइजर की मौत के बाद कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है। इससे बाटलिंग प्लांट में उत्पादन ठप हो गया है। नाराज कर्मचारियों ने प्लाटं में काम रोक दिया। कर्मचारियों में अब भी रोष व्याप्त है। हालांकि उनको समझाया-बुझाया जा रहा है।

कर्मचारियों के काम रोकने के कारण प्लांट में सिलेंडर रिफिल होना बंद हो गया है। होली के पहले प्लांट बंद होने से रसोई गैस सिलेंडर की कमी होनी तय है। गीडा प्लांट से 17 जिलों को सिलेंडर की आपूर्ति होती है। यदि सिलेंडर रिफिलिंग का कार्य शीघ्र शुरू नहीं होता है तो पूर्वांचल के 17 जिलों में रसोई गैस की आपूर्ति बाधित हो सकती है। 










संबंधित समाचार