गोरखपुर: गालीबाज तहसीलदार का हुआ स्थानांतरण, जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश

गोरखपुर: गालीबाज तहसीलदार का हुआ स्थानांतरण, जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश, पढ़े डाइनामाइट न्यूज की पूरी खूबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 April 2025, 9:46 PM IST

गोरखपुर: बीते 3 अप्रैल 2025 हाल ही में विवादों में रहे सदर तहसीलदार ध्रुवेश सिंह का प्रतीक्षा सूची में कर दिया गया है। जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने आदेश जारी करते हुए श्री ज्ञान  प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से तहसील कैम्पियरगंज से तहसील सदर में स्थानांतरित कर दिया है। हालांकि, वह अग्रिम आदेश तक कैम्पियरगंज तहसील के आय एवं जाति प्रमाण पत्रों से जुड़े कार्यों को भी जारी रखेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सदर तहसीलदार ध्रुवेश सिंह का नाम हाल ही में एक कथित गाली-गलौज प्रकरण में सामने आया था, जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें प्रतिक्षालय में रख दिया ।  साथ ही कम्पियरगंज तहसीलदार  ज्ञान प्रताप सिंह को  सदर की जिम्मेदारी दे दी।तत्काल प्रभाव सदर तहसीलदार बना दिया गया जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, यह निर्णय जनहित एवं शासकीय कार्यों की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिया गया है। इस आदेश की प्रति आयुक्त गोरखपुर मंडल, समस्त अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है।

प्रशासनिक हलकों में इस स्थानांतरण को अनुशासनात्मक कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, इस पर अभी तक ज्ञान प्रताप सिंह की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Published : 
  • 3 April 2025, 9:46 PM IST