गोरखपुर: शौच के लिए निकले युवक की गड्ढे में गिरने से मौत

यूपी के गोरखपुर में एक युवक की गड्ढे में गिरकर मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 November 2024, 5:18 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद के सिकरीगंज के धोबौली में शुक्रवार को एक युवक की शौच के दौरान सड़क किनारे गड्ढे में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सिकरीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान सिकरीगंज थाना क्षेत्र के धोबौली निवासी पवन कुमार(22) पुत्र गंगा सागर के  रुप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर गोविंदपुर गांव के समीप शौच करने गया था। शौच के बाद सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे के पास जाते समय पैर फिसल गया। जिससे पवन का सिर गड्ढे में गिर गया और उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 

जानकारी के अनुसार मृतक अविवाहित था और मजदूरी  कर अपना जीवीकोपार्जन करता था।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।