गोरखपुर: शौच के लिए निकले युवक की गड्ढे में गिरने से मौत

डीएन ब्यूरो

यूपी के गोरखपुर में एक युवक की गड्ढे में गिरकर मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

युवक की गड्ढे में गिरने से मौत
युवक की गड्ढे में गिरने से मौत


गोरखपुर: जनपद के सिकरीगंज के धोबौली में शुक्रवार को एक युवक की शौच के दौरान सड़क किनारे गड्ढे में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सिकरीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान सिकरीगंज थाना क्षेत्र के धोबौली निवासी पवन कुमार(22) पुत्र गंगा सागर के  रुप में हुई है। 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: कैंसर से पीड़ित विचाराधीन कैदी की जिला चिकित्सालय में मौत

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर गोविंदपुर गांव के समीप शौच करने गया था। शौच के बाद सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे के पास जाते समय पैर फिसल गया। जिससे पवन का सिर गड्ढे में गिर गया और उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: भीषण सड़क हादसे में महिला की मौत, पति गंभीर, तीन बच्चे मां की मौत से अनजान

जानकारी के अनुसार मृतक अविवाहित था और मजदूरी  कर अपना जीवीकोपार्जन करता था।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 










संबंधित समाचार