Site icon Hindi Dynamite News

Gopalganj: सरस्वती पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, जारी हुई नई गाइडलाइन

बिहार में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया जाता है। सरस्वती पूजा को लेकर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए अधिक अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gopalganj: सरस्वती पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, जारी हुई नई गाइडलाइन

गोपालगंज: 3 फरवरी (सोमवार) को सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं। जिले में शांतिपूर्ण आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है। इस दिन करीब 1200 पुलिस जवान और करीब 300 पुलिस पदाधिकारी विभिन्न स्थानों पर तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा, बिना लाइसेंस के पंडाल लगाने वालों और डीजे बजाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिले में पूरी तरह रहेगी चौकसी 

पूरे जिले में पर्याप्त चौकसी रखने के लिए 247 दंडाधिकारी तैनात होंगे, जो पूजा के दिन से लेकर प्रतिमा विसर्जन तक निगरानी रखेंगे। विशेषकर संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि पूजा के दौरान कोई भी घटना न घटे, इसके लिए सुरक्षा के सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

बिना लाइसेंस के नहीं लगा सकेंगे पंडाल

प्रशासन ने यह आदेश भी दिया है कि बिना लाइसेंस के कोई भी पूजा पंडाल स्थापित नहीं किया जा सकेगा और मूर्ति विसर्जन के दौरान निर्धारित रूट का पालन करना अनिवार्य होगा। इस दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था फैलाने या धार्मिक अनुष्ठान में रुकावट डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पंडालों पर सुरक्षा के इंतजाम

सदर और हथुआ अनुमंडल क्षेत्र में क्रमशः 127 और 120 दंडाधिकारी तैनात किए जाएंगे, जिनके साथ 4-4 जवान भी दिए जाएंगे। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। इस व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का उद्देश्य शांति बनाए रखना और धार्मिक उत्सवों को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराना है।

Exit mobile version