

सावन के माह में रेलवे शिव भक्तों को स्पेशल गिफ्ट देने की तैयार में है। रेलवे की तरफ से शिव भक्तों की सेवा के लिए स्पेशल अनाउंसमेंट की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे त्योहारी सीजन में हर बार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करता रहता है। इस बार सावन के महीने में भारतीय रेलवे श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रहा है । ये भगवान शिव के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है । रेलवे देवघर जाने वाले भक्तों के लिए पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना एवं गया से मधुपुर के लिए, जयनगर से आसनसोल के लिए तथा रक्सौल एवं सरायगढ़ से देवघर के लिए 01-01 जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.