Acid Attack in UP: गोंडा में घर में सो रही तीन नाबालिग दलित बहनों पर रात में एसिड अटैक

उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में तीन नाबालिग दलित बहनों पर रात में एसिड अटैक का बड़ा और घिनौना मामला सामने आया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 October 2020, 11:02 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी के गोंडा जनपद में घर में सो रही तीन दलित बहनों पर एसिड अटैक का घिनौना मामला सामने आया है। तीनों लड़कियों पर बीती रात एसिड  फेंका गया है। इस घटना के मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। तीनों में से एक बहन की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक एसिड अटैक का शिकार बनी तीनों नाबालिग लड़कियों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों में से एक बहन के चेहरे पर एसिड गिरने की खबर है। इस घटना से दो बहनों को मामुली रूप से घायल बताया जा रहा है।

एसिड अटैक का शिकार बनी तीनों बहनों की उम्र कमश: 8, 12 और 17 साल है। तीनों में से एक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।
एसओ सुधीर सिंह ने इस एसिड अटैक की पुष्टि की है। सूचना के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जुट गयी है।