अपराध-कॉमेडी फिल्म ‘गोल्ड’ की वैश्विक स्ट्रीमिंग का ऐलान, जानिये इसकी खास बातें

प्राइम वीडियो ने पृथ्वीराज और नयनतारा अभिनीत मलयालम अपराध-कॉमेडी फिल्म गोल्ड की वैश्विक स्ट्रीमिंग का गुरुवार को एलान किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 December 2022, 12:10 PM IST
google-preferred

कोच्चि:  प्राइम वीडियो ने पृथ्वीराज और नयनतारा अभिनीत मलयालम अपराध-कॉमेडी फिल्म गोल्ड की वैश्विक स्ट्रीमिंग का ऐलान किया।सात साल बाद मलयालम फिल्मों में वापसी करने वाले अल्फोंस पुथ्रेन द्वारा निर्देशित, गोल्ड का निर्माण सुप्रिया सेन ने किया है।

इस कॉमेडी फिल्म को पृथ्वीराज प्रोडक्शंस और मैजिक फ्रेम्स के बैनर तले किया गया है।इस फिल्म में अजमल आमिर, कृष्ण कुमार, शबारीश वर्मा और चेंबन विनोद जोस ने मुख्य भूमिकायें निभाई हैं।

भारत और दुनिया के लगभग 240 देशों में प्राइम के सदस्य गुरुवार (29 दिसंबर) से मलयालम में इस कॉमेडी फिल्म को देख सकते हैं।अल्फोंस पुथ्रेन ने इस फिल्म के बारे में कहा,“ कॉमेडी और अपराध की दिलचस्प कहानी गोल्ड पूर्ण रूप से पारिवारिक मनोरंजन करती हुई फिल्म है।

इस फिल्म में अभिनय कर रहे 40 पात्रों की भूमिका तैयार करना बहुत मनोरंजक और मज़ेदार रहा। इस फिल्म का आनंद ले चुके दर्शकों से इस पर शानदार प्रतिक्रिया मिली है। ”प्रुथेन ने कहा,“ हमें खुशी है की फिल्म अब प्राइम वीडियो पर अपना स्ट्रीमिंग प्रीमियर करेगी और सही मायनों में वैश्विक स्तर पर जाएगी। (वार्ता)

Published : 
  • 30 December 2022, 12:10 PM IST

Related News

No related posts found.