दिल्ली सर्राफा बाजार में जेवराती मांग से लगातार दूसरे दिन भी सोना-चांदी के दामों में उछाल, जानें कितना रह गया भाव

डीएन ब्यूरो

सप्ताहांत सोना तथा चांदी में ग्राहकी से हाजिर भाव ऊंचे रहे। बीते सप्ताह में सोने के भाव लगभग 40 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी के भाव में 325 रुपये की तेजी लिए रहे।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


इंदौर: सप्ताहांत सोना तथा चांदी में ग्राहकी से हाजिर भाव ऊंचे रहे। बीते सप्ताह में सोने के भाव लगभग 40 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी के भाव में 325 रुपये की तेजी लिए रहे।

यह भी पढ़ें: पाँच दिन बाद बढ़ी सोने-चाँदी की चमक 
कारोबार की शुरुआत में सोमवार को सोना 38860 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार को 38900 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 45000 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन सौदे 45325 रुपये के स्तर हुए। (वार्ता)










संबंधित समाचार