Gold and Silver Price: सोना 350 रुपये टूटा, चांदी भी 1,000 रुपये लुढ़की

डीएन ब्यूरो

वैश्विक बाजारों से कमजोरी के संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 350 रुपये की गिरावट के साथ 63,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सोना 350 रुपये टूटा, चांदी भी 1,000 रुपये लुढ़की
सोना 350 रुपये टूटा, चांदी भी 1,000 रुपये लुढ़की


नयी दिल्ली: वैश्विक बाजारों से कमजोरी के संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 350 रुपये की गिरावट के साथ 63,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिछले कारोबारी सत्र में सोना 64,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये लुढ़ककर 78,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। जबकि इसके पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 79,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

यह भी पढ़ें | Bullion Market:सोना 520 रुपये हुआ महंगा, चांदी का भाव भी 440 रुपये बढ़ा, चेक करें लेटेस्ट रेट

इस बीच एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोने के फरवरी अनुबंध का भाव 244 रुपये की गिरावट के साथ 63,145 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसके अलावा चांदी के मार्च अनुबंध का भाव 1,166 रुपये गिरकर 73,793 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना गिरावट के साथ 2,070 डॉलर प्रति औंस रह गया। चांदी भी गिरावट के साथ 23.80 डॉलर प्रति औंस रही।

कॉमेक्स पर सोना हाजिर 2,070 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले बंद स्तर से 10 डॉलर कम है।

यह भी पढ़ें | सोना टूटा, चांदी फिसली, जानिये सर्राफा बाजार का पूरा हाल

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि पिछले सत्र में सोने की कीमतों के तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद व्यापारियों ने मुनाफावसूली की, जिससे कॉमेक्स सोने में गिरावट आई।

गांधी ने कहा कि डॉलर में मजबूती आने और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल बढ़ने के कारण भी सोने पर दबाव रहा।










संबंधित समाचार