Munawar Faruqui: चमचमाती ट्राफी, 50 लाख रुपये… जानिये बिग बॉस 17 के विनर को क्या-क्या मिला

रियलिटी शो बिग बॉस 17 को अपना विनर मिल गया है। स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने ट्राफी अपने नाम कर ली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 January 2024, 10:47 AM IST
google-preferred

मुंबईः रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) को उनका विनर मिल गया है। स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने ट्राफी अपने नाम कर ली है। बता दें कि टॉप-2 में मुनव्वर फारूकी और अभिषेक कुमार पहुंचे थे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी को 50 लाख रुपये और न्यू हुंडई क्रेटा कार दी गई है। शो के ग्रैंड फिनाले के दिन यानी 28 जनवरी को मुनव्वर का जन्मदिन भी था। 

जानिये मुनव्वर फारूकी के बारे में

32 वर्षीय मुनव्वर फारूकी स्टैंड-अप कॉमेडियन, रैपर और यूट्यूबर हैं। वो कंगना रनौत के रिएलिटी शो 'लॉक अप' के विनर रह चुके हैं। हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के लिए वह जेल भी जा चुके हैं। 

यह भी पढे़ं- '...रो-रोकर करती थीं फोन', आयशा ने मुनव्वर फारुकी पर लगाए गंभीर आरोप

टॉप-5 में ये कंटेस्टेंट्स थे शामिल 

ग्रैंड फिनाले के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स में मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण महाशेट्टी थे।