Sambhal: प्रेमी से मिलने दिल्ली से 165 किलोमीटर दूर पहुंची प्रेमिका, घरवालों ने ठुकराया तो उठाया यह खौफनाक कदम

प्यार में लोग खौफनाक कदम उठा देते है। इस मामले को सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 April 2025, 12:45 PM IST
google-preferred

संभल: ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के एक गांव में ईद के दिन दिल्ली निवासी एक युवती अपने प्रेमी के घर पहुंची, लेकिन परिजनों ने उसे रखने से इनकार कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस पर युवती ने पुलिस से शिकायत की। लेकिन जब पुलिस ने समझाकर उसे वापस भेज दिया तो उसने गुस्से में आकर खुद को नुकसान पहुंचा लिया।

थाने पहुंची युवती

ढकिया गांव निवासी युवक दिल्ली में सैलून चलाता है। वहीं उसकी दोस्ती दूसरे समुदाय की युवती से हो गई। दोनों के बीच प्रेम-संबंध विकसित हुए और युवती ईद के मौके पर प्रेमी के घर पहुंच गई। हालांकि, युवक के परिवार ने उसे घर में रखने से मना कर दिया। जिससे नाराज होकर युवती प्रेमी के साथ थाने पहुंची और पुलिस से हस्तक्षेप की मांग की।

इस वजह से हाथ की नस काट ली

थाने में पुलिस ने युवती को समझाकर वापस भेज दिया, लेकिन प्रेमी के घर लौटने के बाद उसने ब्लेड से अपनी कलाई की नस काट ली। युवती को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) असमोली ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने क्या कहा?

थानाध्यक्ष डॉ.रुकमपाल सिंह ने बताया कि युवती पहले थाने आई थी और उसे समझाकर भेजा गया था। बाद में उसके नस काट लेने की सूचना मिली। जिसके बाद उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। वे दिल्ली से आ रहे हैं। युवती को उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा। सीओ असमोली कुलदीप कुमार ने बताया कि मामले की पूरी जानकारी ली जा रही है। अगर जरूरत पड़ी तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 1 April 2025, 12:45 PM IST

Advertisement
Advertisement