सड़क हादसे में घायल हुई छात्रा को मिलेगा हजारों रुपये का मुआवजा
मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (एमएसीटी) ने 12 वर्षीय एक छात्रा को 70,000 रुपये दिये जाने का निर्देश दिया है, जो 2018 में पालघर में स्कूल से घर लौटने के दौरान सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठाणे: मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (एमएसीटी) ने 12 वर्षीय एक छात्रा को 70,000 रुपये दिये जाने का निर्देश दिया है, जो 2018 में पालघर में स्कूल से घर लौटने के दौरान सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गयी थी।
यह भी पढ़ें |
एमएसीटी का आदेश, इस सड़क हादसे में मारे गए व्यक्ति के परिवार को मिलेगा 1.19 करोड़ रुपये का मुआवजा
पालघर जिले के विरार की नूतन कुशल को वाजरेश्वरी-शिरसाद मार्ग पर 11 सितंबर, 2018 को एक टेंपो ने टक्कर मार दी थी और वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। उसके इलाज पर उसके परिवार ने एक लाख रुपये खर्च किये। उसके वकील एस एल माने ने न्यायाधिकरण को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in MP: वाहन दुर्घटना में स्कूली छात्रा की मौत, आक्रोशितों ने किया चकाजाम
एमएसीटी अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश अभय जे मंत्री द्वारा मंजूर क्षतिपूर्ति में 5000 रुपये अस्पताल एवं मेडिकल बिल, 25000 रुपये आने-जाने, तीमारदारी एवं विशेष भोजन तथा 40,000 रुपये उसे पहुंची पीड़ा, दुख-दर्द, विकलांगता आदि के वास्ते है।