Uttar Pradesh बलिया में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बलिया जिले के दुबहर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर 24 वर्षीया एक युवती से पांच साल तक कथित बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 January 2023, 6:26 PM IST
google-preferred

बलिया जिले के दुबहर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर 24 वर्षीया एक युवती से पांच साल तक कथित बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दुबहर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजेश मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि शिकायत के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के साथ हिमांशु राजभर नामक युवक शादी का झांसा देकर पिछले पांच साल से बलात्कार कर रहा था और बाद में उसने शादी करने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं युवती को अपशब्द बोले व जान से मारने की धमकी दी।

उन्होंने बताया कि मामले में युवती की तहरीर पर हिमांशु राजभर के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) व अन्य सुसंगत धाराओं में बृहस्पतिवार की रात्रि मुकदमा दर्ज कर लिया।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने युवती को चिकित्सकीय जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।