घुघली का वांछित अपराधी हुआ जिलाबदर, जानें इसकी पूरी क्राइम कुंडली

वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ़्तारी व जिलाबदर अपराधियों को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 March 2024, 7:46 PM IST
google-preferred

घुघली (महराजगंज): घुघली थाने की पुलिस ने गुरुवार को एक अभियुक्त पर जिलाबदर (District Collector) की कार्रवाई की है। इस अभियुक्त को छह माह जिलाबदर कर सिद्धार्थनगर भेजा गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष घुघली, योगेश कुमार सिंह ने बताया कि वाद संख्या डी202305470001113 के अंतर्गत धारा 3/4 गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 से संबंधित अभियुक्त पर जिला बदर की कार्रवाई की गई है। 22 वर्षीय अभियुक्त (Accused)आदित्य उर्फ बबलू जायसवाल पुत्र गोरखनाथ निवासी बैकुण्ठी रोड, सुभाष चौक थाना घुघली को छह माह जिलाबदर कर गठित टीम के साथ थाना कोतवाली, जनपद सिद्धार्थनगर भेजा गया है।