सात साल की मासूम लड़की से हैवानियत, आरोपी फरार

सदर कोतवाली क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। गांव के ही दरिंदे ने 7 साल की मासूम को हवस का शिकार बना लिया। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Updated : 3 December 2018, 1:34 PM IST
google-preferred

गाजीपुर: यहां एक सात साल की बालिका के साथ एक युवक ने बलात्कार किया। बच्ची जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श गांव स्थित कांशीराम शहरी आवास में रहती थी।

यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: गंगा नदी में नहा रहे दोस्‍त को बचाने में डूबे तीन छात्र.. मौत 

 

मिली जानकारी के अनुसार बालिका शनिवार देर शाम अपने घर के बाहर खेल रही थी कि वहां से लापता हो गयी। शनिवार की रात में ही खोज शुरू की गयी। मकान से थोड़ी दूर एक झाड़ी में बालिका की चीख सुनाई दी। वहां बालिका बदहवास पड़ी थी। उसे लोग लेकर आए और इलाज हेतु जिला अस्पताल ले गए।

यह भी पढ़ें: गाजीपुर में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में तनाव

गाजीपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर रवींद्र भूषण मौर्य ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
 

Published : 
  • 3 December 2018, 1:34 PM IST

Related News

No related posts found.