गाजीपुर में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में तनाव

गाजीपुर में आरएसएस कार्यकर्ता एवं स्थानीय पत्रकार राजेश मिश्रा की शनिवार सुबह बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में उनका भाई अनितेश मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गया।

Updated : 21 October 2017, 12:00 PM IST
google-preferred

गाजीपुर: यूपी के गाजीपुर में आरएसएस कार्यकर्ता और स्थानीय पत्रकार राजेश मिश्रा की उनकी दुकान में घुसकर शनिवार सुबह बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में उनका भाई अनितेश मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि राजेश मिश्रा शनिवार सुबह करीब 7.30 बजे अपने भाई अनितेश मिश्रा के साथ गांव में ही अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान दो पल्सर गाड़ी से 4 अज्ञात लोग आये और ताबड़ तोड़ फायरिंग करने लगे। अचानक हुई फायरिंग में जागरण के संवाददाता राजेश मिश्रा की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि उनका भाई अनितेश घायल हो गए हैं। मृतक राजेश मिश्रा करंडा थाना के ब्राह्मण पूरा गांव के रहने वाले थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। 

इस घटना से क्षेत्र में खलबली मच गई है। पत्रकार राजेश मिश्रा की हत्या से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आये और सड़क को जाम कर दिया। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी तदद में पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं।
 

Published : 
  • 21 October 2017, 12:00 PM IST

Related News

No related posts found.