गाजीपुर: बीएसए ने बच्चों संग अध्यापकों को दिलाई मतदान करने की शपथ

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शनिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी स्कूल चलो अभियान में खुद छात्रों के साथ अन्य लोगों को भी मतदान करने की शपथ दिला रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 April 2024, 1:17 PM IST
google-preferred

गाजीपुर: जनपद के मनिहारी ब्लॉक स्थित नसीरपुर कंपोजिट विद्यालय का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी स्कूल चलो अभियान को हरि झंडी दिखा कर रवाना कर रहे हैं और स्कूली छात्रों सहित अध्यापकों और अन्य लोगों को मतदान करने की शपथ दिला रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दरअसल भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रत्येक चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है जिसके लिए सभी सरकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लोगों को मतदान के लिए जागरुक करते हैं।

मौजूदा लोकसभा चुनाव को लेकर भी लगातार जागरूकता कार्यक्रम चल रहा है वहीं इस मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम में नाबालिक छात्रों को भी मतदान के लिए शपथ ग्रहण कराया जा रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यह मामला बेसिक शिक्षा विभाग का है जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी खुद छात्रों के साथ ही अन्य लोगों को भी मतदान करने की शपथ दिला रहे हैं।

मतदाता बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय किया गया है। इस उम्र के बाद वाले ही युवक और युवतियां मतदान कर सकते हैं जिसको लेकर लगातार कार्यक्रम भी चलाए गए जिससे कि अधिक से अधिक मतदाता बनाए जा सके।

ऐसे में सवाल उठता है कि जो छात्र विद्यालय में पढ़ने वाले हैं, जिनकी उम्र 10 से 12 वर्ष के अंदर है। क्या वह अभी मतदाता बन चुके हैं कि उन्हें शपथ ग्रहण कराया जा रहा है या फिर सिर्फ विभागीय खाना पूर्ति कर चुनाव आयोग को धोखा देने का काम किया जा रहा है।